पटना, दिसम्बर 17 -- आम लोगों की भूमि समस्याओं का शीघ्र निदान करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग गुरुवार को मंथन करेगा। उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 18 दिसंबर को संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक पटना के ज्ञान भवन में बुलाई गई है। बैठक में राज्य के सभी अपर जिलाधिकारी, सभी डीसीएलआर और सभी अंचल अधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...