सीवान, मई 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पालनगर इलाके में गुरुवार की देर रात हुए प्रॉपर्टी डीलर वीरेन्द्र प्रसाद हत्याकांड में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मृतक की पत्नी शीला कुमारी देवी के आवेदन के आधार पर राजाराम सहित कुल नौ लोगों को आरोपित बनाया गया है। एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस इस मामले की जांच - पड़ताल तेज करते हुए आरोपितों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। हालांकि, रविवार की शाम तक एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी थी। आरोपितों के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि पत्नी ने आवेदन के जरिए बताया है कि घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद है। जमीन संबंधी विवाद को लेकर इसके पति की हत्या की गयी है। गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर स्थित नवनिर्मित मकान पर ही गुरुव...