छपरा, दिसम्बर 5 -- पदाधिकारियों को गंभीरता बरतने पर जोर जमीन संबंधी मामलों के कारण विधि व्यवस्था पर भी प्रभाव विवाद का हल सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करने की जरूरत फोटो 20 भूमि विवाद से संबंधित मामलों में तेजी लाने को लेकर शुक्रवार को दिशा निर्देश देते जिला पदाधिकारी अमन समीर, साथ में ग्रामीण एसपी संजय कुमार छपरा। नगर प्रतिनिधि जमीन संबंधी मामलों का जल्द से जल्द निपटारे के लिये संबंधित अफसरों को टास्क दिया गया है। जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियोकॉफ्रेंसिंग कर भूमि-विवाद से जुड़े मामलों की समीक्षा व सुनवाई शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में की। कुल आठ आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के संबंध में सात आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल पदाधिकार...