रांची, अक्टूबर 31 -- रांची। संवाददाता दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने शुक्रवार को लोहरदगा समाहरणालय सभागार में जिले के राजस्व और विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी अंचल अधिकारियों, जिला स्तरीय पदाधिकारियों और संबंधित विभागों को राजस्व वृद्धि, अतिक्रमण हटाने और पारदर्शी प्रशासनिक कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने जमीन म्यूटेशन, गैरमजरुआ भूमि, राजस्व संग्रहण और भू-अर्जन मामलों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारियों को संवेदनशील होकर लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करना चाहिए। उन्होंने गैरमजरुआ खास और जंगल-झाड़ी भूमि का भौतिक सत्यापन कर अतिक्रमण की रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही, भूमि अधिग्रहण के मामलों में रैयतों को शीघ्र भुगतान और शिविर आयोजित करने की बात कही। बॉ...