बांका, नवम्बर 23 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ रविकांत कुमार की अध्यक्षता में जमीन संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में कुल पाँच नए एवं पुराने मामले दर्ज हुए। इनमें से तीन आवेदनों का स्थल पर ही ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। शेष दो मामलों को जांच हेतु संबंधित राजस्व कर्मी को सौंपते हुए सीओ ने निर्देश दिया कि जांच प्रतिवेदन आगामी शनिवार तक अंचल कार्यालय में जमा किया जाए। सीओ रविकांत कुमार ने कहा कि जमीन विवादों के त्वरित और पारदर्शी निपटारे के लिए जनता दरबार नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को समय पर न्याय मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...