पटना, मार्च 8 -- जमुई के खैरा में निगरानी विभाग की ओर से जमीन के परिमार्जन के लिए साठ हजार रुपये घूस लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार पर सख्त कार्रवाई का आदेश राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दिया है। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि विभाग की सभी सेवा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप अपने मोबाइल या अपने पास के वसुधा केंद्र से निर्धारित राशि का भुगतान कर ऑनलाइन सभी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आमलोगों को किसी अधिकारी-कर्मचारी से मिलने की जरूरत नहीं है। सभी ऑनलाइन सेवा में काम के लिए समय निर्धारित है। मुख्यालय में टीम बनाकर उसकी निगरानी कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...