कन्नौज, जून 15 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान 13 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस में मौजूद राजस्व कर्मियों को निर्देश देते हुए डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि जमीन पर कब्जों संबंधित विवादों का मौके पर जाकर जांच कर निस्तारित करें। निस्तारण के बाद ध्यान रखे कि फरियादी के मोबाइल पर भी शिकायत के निस्तारित होने की सूचना भेजे। एसपी विनोद कुमार ने कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को सुनकर कार्रवाई करें। महिलाओं संबंधित शिकायतों...