बोकारो, दिसम्बर 2 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। जिला उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर पेटरवार अंचल कार्यालय परिसर में अंचल अधिकारी अशोक राम की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर राजस्व संबंधित मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया। का आयोजन किया गया। अंचल अधिकारी की ओर से आयोजित जनता दरबार मे अंचल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आये रैयतों ने अपनी -अपनी समस्याओं को अंचल अधिकारी के समक्ष रखा। जनता दरबार के दौरान आय, जाति व आवासीय प्रमाणपत्र का ऑन स्पॉट समाधान किया गया। कई रैयतों का ऑन लाइन लगान रसीद निर्गत किया गया। इस दरबार में राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र दास, राजस्व उप निरीक्षक अजय कुमार दास, कुलीन कुमार शर्मा, दिनेश्वर मांझी सहित अन्य राजस्वकर्मी और रैयत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...