देवघर, जुलाई 7 -- जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधनी गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ जमीन और मकान की बिक्री के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी हो गया है। पीड़ित गिल्लु ठाकुर, पिता स्व. आनंद ठाकुर ने रिखिया थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि एक परिचित व्यक्ति ने उनसे मकान सहित जमीन की बिक्री के नाम पर Rs.22.50 लाख लिए और बाद में न तो घर खाली किया, न ही पैसे लौटाए। अब आरोपी परिवार फरार हो गए है। शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 10 जनवरी 2024 को उनकी मुलाकात मनोज कुमार ठाकुर, पिता स्व. नंद किशोर ठाकुर, निवासी ग्राम रामपुर तारणीडीह, थाना रिखिया से हुई। मनोज कुमार ने अपनी निजी संपत्ति मौजा रामपुर खाता संख्या 58, प्लॉट संख्या 750, कुल रकबा 1100 वर्गफुट को मकान सहित बेचने के लिए गिल्लु ठाकुर के परिवार के अन्य सदस्य और मित्र भी मौजूद थे।...