समस्तीपुर, सितम्बर 28 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के बनबीरा पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर 20 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन सौंपा गया है। सुरेश राय के पुत्र राकेश कुमार के द्वारा पुलिस को बताया गया कि जमीन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है। कुछ लोग उसके जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं जिसको लेकर पूर्व में भी पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई थी। ताजा मामला में उसके घर पर लोगों ने हरवे हथियार के साथ हमला कर दिया एवं जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि लगातार उसे गाली गलौज किया जा रहा है और जमीन पर जाने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह उसके हिस्से की जमीन है जिस पर उसका वर्षों से दखल कब्जा है। इधर कुछ लोगों के द्वारा उसे हड़पने का षड्यंत्र किया रहा है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी के द्...