गिरडीह, अगस्त 1 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र घोड़थम्बा ओपी अंतर्गत डलवामोड़ में पिछले दिनों जमीन विवाद हुई मारपीट के मामले को लेकर न्याय नही मिलने से झुब्ध मो. इल्यास अंसारी ने गुरुवार को भाकपा माले पार्टी ऑफिस पहुंच कर प्रखंड सचिव से सहयोग की मांग की है । इल्याश ने बताया कि बाइस जुलाई की घटना है । घटना के बाद ओपी में आवेदन भी दिया बावजुद पुलिस दुसरे पक्ष पर करवाई नही की है। कहा कि मैं अपने जमीन पर घर बनवा रहा था इस दौरान बाइस जुलाई की देर रात को दुसरे पक्ष के मो इस्लाम, मो. मकसूद, मो. मिन्हाज समेत दर्जनों लोगों ने मेरे जमीन पर हरवे हथियार लेस होकर पहुंच कर मेरा झोपड़ी को आग लगा दिया, कई समान चोरी कर ली, बम बारूद भी चलाया । जब मैं पुलिस को इसका सूचना दिया तो घटना स्थल पर पुलिस पहुंची बावजुद पुलिस करवाई नही की । अंततः मैं गिरिड...