जामताड़ा, अप्रैल 23 -- जमीन विवाद से संबंधित मामलों का हुआ निपटारा करमाटांड़, प्रतिनिधि। थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा एवं अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने मंगलवार को थाना दिवस में जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन किया। मौके पर अंचलाधिकारी ने बताया कि थाना दिवस के माध्यम से हरेक मंगलवार को थाना परिसर में जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा। चुंकि जमीन विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। जिसको थाना एवं अंचल कार्यालय के सामूहिक प्रयास से निष्पादित किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...