पलामू, अप्रैल 26 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। जिले के छतरपुर के अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को दोपहर में जमीन विवाद से पीड़ित व्यक्ति ने परिवार के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि उपस्थित प्रशासन ने तत्काल उसे आत्मदाह करने से रोक दिया। छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के उदयगंड पंचायत अंतर्गत चोरांड गांव के रहने वाले परन राम ने जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने के आक्रोश में छतरपुर अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष आकर परिवार के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया। इसके बाद पूर्व सूचना के आधार पर मौके पर उपस्थित प्रशासन ने पीड़ित परिवार को रोक लिया। परन राम का कहना है कि उसके जमीन पर छतरपुर अंचल अधिकारी ने कृषि कार्य करने और निर्माण कार्य करने को लेकर रोक लगा दी गई थी। उसके गांव के ही दबंग लोगों ने उसकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य ...