नवादा, जून 15 -- वारिसलीगंज, निसं वारिसलीगंज उत्तर बाजार निवासी 50 वर्षीय अभय कुमार ने जमीन विवाद नहीं सुलझने से तंग आकर शनिवार को 45 वर्षीय पत्नी सुचिता भदानी और 9 वर्षीय पुत्र अंशुल कुमार के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी लाया गया। जहां इलाज के बाद तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार उत्तर बाजार में खाता संख्या 1706 खेसर 3232 है। जिसका रकवा करीब तीन डिसमिल है जो बिहार सरकार की जमीन है। उक्त जमीन पर अभय कुमार व अन्य का पिछले कई वर्षो से अवैध कब्जा है और घर बनाकर रह रहे हैं। इस जमीन को दो आपस में परिवार के बीच विवाद चल रहा है। जिसे सुलझाने में सरकारी मदद नहीं मिलने और देर होने के कारण अभय कुमार के द्वारा पत्नी बच्चे संग जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। इलाज कराने अस्...