दुमका, दिसम्बर 15 -- दुमका। जमीन विवाद को लेकर पुलिस पर हमला कर जीप के शीशे को क्षतिग्रस्त करने एवं एक दारोगा के साथ मारपीट करने के मामले में चौकीदार सहित अन्य के विरुद्ध सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जाता है कि सरैयाहाट के चहुंटिया गांव में कलाचंद राय की जमीन है। वह अपने जमीन के कुछ हिस्से को बिक्री भी कर चुका है। इधर,चौकीदार पांचू पासी जमीन की खरीद-बिक्री का काम किया करता था। कलाचंद राय की उक्त जमीन पर चौकीदार की नजर टिकी हुई थी। उक्त जमीन को वह खुद बिक्री करना चाह रहा था,पर कलाचंद राय ने उक्त जमीन को पहले ही दूसरे किसी को बेच चुका था। उक्त जमीन उसके हाथ से चले जाने पर चौकीदार ने रविवार को साजिश रचकर अपने समर्थकों को जुटाया और कलाचंद राय के घर पर हमला बोल द...