बागपत, अगस्त 10 -- भागौट गांव में जमीन बंटवारे को लेकर चल रही रंजिश में रविवार को फायरिंग की घटना हो गई, जिसमें एक युवक बाल-बाल बच गया। भागौट निवासी मोहित और नितिन उर्फ काले के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों एक ही परिवार से हैं। विवाद के समाधान के लिए गांव के जगत सिंह के यहां ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। पीड़ित मोहित का आरोप है कि नितिन घर जाकर पिस्टल लेकर आया और उस पर दो फायर किए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्य से मोहित को कोई गोली नहीं लगी। सूचना पर सीओ रोहन चौरसिया और थाना चांदीनगर प्रभारी अतर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।

हिंदी ...