जौनपुर, जुलाई 10 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी क्षेत्र में स्थित उदयचंदपुर गांव निवासी एक महिला ने जमीन विवाद निपटाने के नाम पर सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। आरोप कि मामला सुलझाने के लिए सिपाही ने 50 हजार रुपये की डिमांड की। पीड़िता ने दो हजार रुपये ऑनलाइन और आठ हजार रुपये नकदी एडवांस देने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता रजिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पिता मुहम्मद इस्लाम का गांव में पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिस मामले में उसने पुलिस से सहायता मांगी थी। मामले में सिपाही वसीम खान ने विवाद सुलझाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की। महिला ने जल्द समाधान की उम्मीद में कुछ पैसे तत्काल दे दिए, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला के बार-बार फोन करने पर सिपाही टा...