सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- जमीन विवाद व रुपये के लेनदेन की जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस - करोड़ों रुपये काम को लेकर कई लोगों को पुट्टू खान ने दिए थे - कोई बड़ी जमीन की डील भी होनी थी, जिसको लेकर भी थी तनातनी - कुल तीन लोगों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ सीतामढ़ी, संवाद सूत्र शहर में चर्चित जमीन व्यवसायी वसीम अनवल खां उर्फ पुट्टू खां हत्याकांड मामले में अबतक कोई खुलासा नहीं हो सका है। सोमवार को एक संदिग्ध को पुलिस उठाकर पूछताछ कर रही है। अबतक पुलिस कुल चार लोगों को हिरासत में रखे हुए है। पुलिस लगातार अनुसंधान एवं छापामारी में जुटी हुई है। उधर, एफआईआर दर्ज होने व मृतक के वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं हत्यां के वजह ढूढने में भी पुलिस लगी है। पुलिस जमीन विवाद व रुपये के लेने की ज...