बेगुसराय, अगस्त 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना से हर्रख मोहल्ला से बाइक से बुलाकर ले जाने के बाद गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्थे चढ़ा बदमाश नगर थाना क्षेत्र के हर्रख मोहल्ला निवासी स्व. कपिलदेव सिंह का पुत्र कन्हैया सिंह है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि हर्रख निवासी देवेन्द्र यादव के पुत्र आशुतोष कुमार उर्फ पीयूष की गला रेतकर बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोगियाडीह के समीप फेंक दिया था। सदर एसडीपीओ आनंद पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इसमें मुफस्सिल थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को शामिल किया गया था। तकनीकी अनुसंधान के बाद कन्हैया सिंह को दबोचा गया। एसपी ने बताया कि कन्हैया सिंह ने युवक की गला रेतकर हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए दूसरे साथी का भी नाम ब...