बिहारशरीफ, जून 10 -- जमीन विवाद व तानों से आहत पिता ने लगाई फांसी, बेटे ने खाया जहर दोनों की हालत गंभीर, मॉडल अस्पताल में चल रहा है इलाज नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का है मामला फोटो नगरनौसा : बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल में इलाजरत युवक। नगरनौसा, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में जमीन विवाद, गली बंद करने और लगातार मिल रहे तानों से आहत होकर पिता और पुत्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की। पिता ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। जबकि, बेटे ने कीटनाशक खा लिया। दोनों को परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की पहचान 40 वर्षीय सतीश राम और उसके बेटे सन्नी राम के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि चचेरे गोतिया ने पहले घर के सामने की गली को बंद कर दिया और फिर वर्षों से घर के पीछे गिरने वाला पानी क...