गिरडीह, सितम्बर 13 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के धमला सरकवाटांड़ ग्राम में माफियाओं द्वारा ख़रीदगी जमीन को बलपूर्वक कब्जा कर लिए जाने के मामले में केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद को पीड़ितों ने पत्र देकर इंसाफ की मांग की है। धनवार के साहु धर्मशाला में आवेदक अयोध्या बढ़ई तथा रामदेव प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुलाकात करते हुए सांसद अन्नपूर्णा देवी को बताया कि धनवार अंचल अंतर्गत घोड़थम्भा ओपी के धमला सरकवा टांड़ ग्राम स्थित खाता संख्या 05, प्लॉट संख्या 386, रकबा पौने 12 डिसमिल जमीन पर कुछ दबंग किस्म के माफियाओं द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। खोरीमहुआ एसडीएम, धनवार अंचलाधिकारी तथा ओपी को आवेदन दिया गया है पर माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि जमीन के चारों ओर चहारदीव...