जामताड़ा, जुलाई 4 -- जमीन विवाद में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की हुई थी हत्या,मामला दर्ज बिंदापाथर,प्रतिनिधि। 70 वर्षीय वृद्ध महिला सुकरमनी किस्कू की गला रेतकर हत्या मामले में गुरुवार को मृतका के फुफेरे भाई ने लिखित शिकायत पर बिंदापाथर थाना में दो नामजद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं मृतका के फुफेरे भाई के लिखित शिकायत पर बिंदापाथर थाना कांड संख्या-48/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गुलुडुमरिया गांव अनिल किस्कू व सुनीराम किस्कू को नामजद आरोपी बनाया है। आरोप है कि जमीन विवाद के कारण 01 जुलाई की रात गुलडुमरिया गांव में गला रेतकर उनकी फुफेरी बहन की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में अनिल किस्कू व सुनीराम किस्कू को नामजद आरोपी बनाया गया है। शिकायतकर्ता सुरु टुडू देवघर जिलान्तर्गत खागा थाना क्षेत्र के वृंदाबनी गांव के...