सरायकेला, सितम्बर 25 -- झारखंड में जमीन विवाद में 5 लोगों की हत्या करने के दोषी एक आदमी को अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल थे। अदालत ने इस घटना को क्रूर और दुर्लभतम मानते हुए दोषी को फांसी की सजा सुनाई। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की एक अदालत ने गुरुवार को पांच लोगों की हत्या के जुर्म में एक आदमी को मौत की सजा सुनाई। दोषी ने जमीन विवाद में अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल थे। जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सचिंद्र नाथ सिन्हा ने चुन्नू मांझी को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया। घटना के अनुसार, परिवार की जमीन का एक टुकड़ा बेच दिया गया और उससे मिली रकम चार भाइयों में बांट दी गई। हालांकि, अभियोजन पक्ष के अनुसार चुन्नू को लगा कि उसे कम पैसे मिले हैं। ...