जमुई, जुलाई 7 -- चकाई,निज प्रतिनिधि बीचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेसराटांड गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के लोग ने दूसरे पक्ष की सास एवं बहू को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पक्ष की बसंती देवी ने बताया कि मुझे मायके में तीन कट्ठा जमीन मिला है। मेरी जमीन को पड़ोसी अपनी जमीन बताने लगा। हमने इसका विरोध किया तो उसके पक्ष के लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मेरी बहूबीच बचाव करने आई तो उन लोग ने मेरे बहू के साथ भी लाठी, डंडा, ईंट-पत्थर से मारपीट कर सर फोड़ दिया। घटना की जानकारी घायलों ने बिचकोड़बा पुलिस को भी दी है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

ह...