औरंगाबाद, अगस्त 6 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। औरंगाबाद जिले के दो अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़ों में नौ लोग घायल हो गए। पहली घटना रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के बनाही गांव में हुई जबकि दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में सामने आई। दोनों मामलों में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पौथू थाना क्षेत्र के बनाही गांव में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया। बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई जिसमें एक पक्ष से हिसामुद्दीन के बेटे एनुल और उनके बेटे जमीरउद्दीन घायल हो गए। दूसरे पक्ष से यूनुस और उनके बेटे अफरोज आलम को चोटें आईं। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर ...