गिरडीह, अक्टूबर 14 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया पुलिस ने रविवार को कांड संख्या 179/25 के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर गिरिडिह जेल भेज दिया है। पकड़े गए लोगों में मंदरामो पश्चिम पंचायत के कुम्भाटांड़ निवासी तिलक पासवान, मुकेश पासवान एवं बिनोद पासवान शामिल हैं। बताते चलें कि बीते सात अक्टूबर को कुम्भाटांड़ में एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें जमकर लाठी-डंडे, तलवार चले थे। इस क्रम में दोनों ओर से आधे दर्जन लोग घायल हुए थे। इस मारपीट में जुम्मन मियां 65 की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसके बाद जुम्मन मियां की पत्नी के आवेदन पर सरिया थाना में 16 लोगों पर लूट व हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें ये तीन लोग भी आरोपी थे। थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि तीनों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...