बांका, अक्टूबर 27 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के घायल पागो तांती ने बताया कि गांव के ही मो सोभान से लंबे अरसे से उनका जमीन विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि अक्सर दूसरे पक्ष के लोग विवादित जमीन की घेराबंदी करना चाहते हैं जिसको लेकर विवाद होता रहता है। उन्होंने बताया कि रविवार को वह अपने घर में छठ पूजा की तैयारी कर रहे थे कि मो सोभान अपने परिजनों के साथ फिर से जमीन पर कब्जा कर घेराबंदी करने का प्रयास करने लगे। उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी जिसमें वह जख्मी हो गए। शोरगुल सुनकर उनके पुत्र रितेश तांती एवं मोहन तांती वहां पहुंचे तो उन्...