साहिबगंज, अप्रैल 30 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राधा नगर थाना क्षेत्र में नौवघरियां गांव में बुधवार को जमीन विवाद में हुए मारपीट में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार संतोष पंडित,( 44), ओमप्रकाश पंडित (55), भारत पंडित(27) और दूसरे पक्ष के जयप्रकाश पंडित (51) एवं उसकी पत्नी दया देवी (38) के बीच बांस काटने को लेकर हुए विवाद में कहा सुनी होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गया।जिसमें लाठी, डंडा, हंसुआ से एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया जिससे दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गया ।जिसे अपने-अपने परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी का इलाज किया गया। घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...