बगहा, जून 15 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी रामदेव राम हत्याकांड का भंडाफोड़ शनिवार को किया। मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि नगर के हरिवाटिका पोखरा निवासी बगीचा रेस्टोरेंट के मालिक सह जनसुराज के नेता रवींद्र कुमार सिंह, मुफस्सिल के पर्वतिया टोला निवासी मनु यादव व नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा भूमिहार (हाल मोकाम आईटीआई जयप्रकाश नगर) निवासी अखिलेश राम को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने ने बताया कि हत्या की साजिश रवींद्र कुमार सिंह व पर्वतिया टोला के अमर यादव उर्फ शिकारी यादव ने मिलकर रेस्टोरेंट में ही रची थी। अमर यादव उर...