पटना, मई 23 -- फुलवारीशरीफ पुलिस ने गुरुवार को अनवर आलम हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद में 19 मई को इमारत-ए-शरिया के पास 65 वर्षीय अनवर आलम की गोली मारकर हत्या की गई थी। पटना पश्चिमी सिटी एसपी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अनवर हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को धनबाद से दबोचा गया। जिनमें दो भाई मो. अफसर, शाहरुख उर्फ सलमान, शहजादा सलीम, पिंकू उर्फ जावेद शामिल हैं। वहीं फुलवारी से इम्यिाज खान को दबोचा गया है। सभी आरोपित फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना में प्रयुक्त बुलेट और दो मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपितों ने अनवर हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि बिना बंटवारे के परिवार के सदस्य पुश्तैनी जमीन औने-पौने...