औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भलुहारा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के सात लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में गांव निवासी सूरजपत यादव, सुभाष यादव, गौतम यादव, सीटू कुमारी, मानपति देवी, कंचन कुमारी, निक्की कुमारी और अविनाश कुमार शामिल हैं। इलाज के दौरान घायल सूरजपत यादव ने बताया कि पटीदारों से 10 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुल 31 डिसमिल जमीन में तीन लोगों का हिस्सा है, जिसमें उनका लगभग 10 डिसमिल हिस्सा बनता है। उन्होंने बताया कि जमीन के कागजात और रसीद उनके पास हैं, इसके बावजूद पटीदार जमीन देने से इंकार कर रहे हैं। इस जमीन को लेकर पूर्व में भी कई बार मारपीट हो चुकी है और समझौता भी हुआ। दूसरे पक्ष ने पंचों की बात नहीं मानी। गुरुवार शाम...