गिरडीह, सितम्बर 15 -- गावां। गावां थाना क्षेत्र के पटना पंचायत स्थित श्रीरामपुर टोला में शनिवार रात आठ लोगों ने मिलकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना को लेकर गावां थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार, शनिवार 13 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे रामकुमार आजाद, जो पेशे से सरकारी शिक्षक हैं, अपनी पत्नी विमला देवी के साथ छोटे भाई अरविंद रविदास के घर भोजन करने जा रहे थे। तभी बबलू रविदास और भुवनेश्वर रविदास ने उन्हें रास्ते में पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों ने लाठी-डंडे से रामकुमार और उनकी पत्नी विमला देवी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। हमले में रामकुमार का सिर फट गया और खून बहने लगा, जबकि विमला देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंची रामकुमार की मंझली बह...