गिरडीह, अक्टूबर 9 -- सरिया। सरिया प्रखंड के मंदरामो पश्चिमी पंचायत के कुम्भाटांड़ गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में जुम्मन मियां की मौत हो गई। मामले को लेकर जुम्मन मियां की पत्नी जमीला खातून के आवेदन पर सरिया थाना में केस नंबर 179/25 के तहत दो महिलाएं समेत सोलह लोगों पर घर में घुसकर तोड़ फोड़कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें दूसरे पक्ष के तिलक पासवान, बिनोद पासवान, रंजीत, शिवदयाल, इंदिरा देवी, सुंदरी देवी, सुरेश पासवान, मनोज पासवान, प्रदीप, मुकेश, अशोक, पंकज, पवन पासवान, अजित पासवान एवं देवंती देवी, रीना देवी पासवान समेत कुछ अज्ञात लोगों पर धारदार हथियार तलवार, फरसा, कुल्हाड़ी, चाकू लेकर हमला करने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में बताया गया कि मंगलवार शाम पांच बजे आरोपी लोग अचानक उस्मान अंसारी के घर में घु...