फरीदाबाद, मई 1 -- फरीदाबाद। जमीन के पानी की नाली को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी सोहित निवासी गांव नवादा को गांव नीमका से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत आईएमटी बल्लभगढ़ चौकी में गांव नीमका निवासी हरेंद्र ने दी थी। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उनके खेत की नहरी पानी की नाली काट दी थी। जब वह अपने परिवार के साथ नाली ठीक कर रहा था, तभी कुछ नामजद लोग गाली-गलौच कर झगड़ा करने लगे। इसके बाद गांव मुजेडी और नवादा से और लोगों को बुलाकर हमला किया गया। झगड़े में केविंदर के सिर पर फावड़ा मारा गया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोहित को उसके साथी ने फोन कर बुलाया था। घटनास्थल पर पहुंचते ही उसने झगड़े में शामिल होकर फावड़ा मार...