लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिश थाना क्षेत्र के वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह उर्फ डोमू एवं पंचायत के वार्ड संख्या 10 के पार्षद इंदू देवी के पुत्र सह प्रतिनिधि चंदन कुमार की 18 जून की अर्द्धरात्रि हुए हत्याकांड का उद्भदेन पुलिस के द्वारा कर लिया गया है। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच में से एक शूटर एवं लखीसराय के विभिन्न होटलों में ठहराने एवं व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले महादेव सिनेमा हॉल के मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के द्वारा घटना के बाद से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया। शुक्रवार को एसपी अजय कुमार एवं हत्याकांड के उद्भदेन के लिए गठित स्पेशल टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ शिवम कुमार के द्वारा संयुक्त ...