दुमका, अगस्त 26 -- दुमका। प्रतिनिधि जमीन विवाद में सुनवाई के दौरान एसडीएम कार्यालय में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से लात और घुसे चले। लोग मूकदर्शक बनकर घटना का आनंद उठा रहे थे। इसी बीच एसडीएम कार्यालय में तैनात सुरक्षा कर्मी ने मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को हटवाया। सुरक्षा कर्मी को भी दोनों पक्षों को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। धीरे-धीरे पुलिस जवानों की संख्या बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग शांत हुए। जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय में रामगढ़ प्रखंड के सुसनिया पंचायत का एक जमीन विवाद को लेकर वाद चल रहा है। वाद के एक पक्ष लगन सोरेन एवं दूसरे पक्ष से कलेश्वर मुर्मू है। मामला जमाबंदी जमीन के उपर परती जमीन को लेकर दावेदारी को लेकर एसडीएम कार्यालय में मामला लंबित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...