औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- भूमि विवाद के जटिल मामलों में स्थल निरीक्षण का कार्य सीओ और संबंधित थाना के थानाध्यक्ष करेंगे। इसके बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी और फिर आगे की कार्रवाई होगी। इस आशय का निर्देश शनिवार को औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना में आयोजित जनता दरबार में एसपी अम्बरीष राहुल ने दिया। 25 से अधिक मामलों की सुनवाई यहां की गई जिसमें ज्यादातर मामले जमीन विवाद से संबंधित थे। दो मामले गिरफ्तारी नहीं होने तथा मारपीट के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के थे। अन्य सभी मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। ऐसे ही एक मामले में जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। ओरा गांव के वासुदेव यादव ने शिकायत की कि उन्होंने पूर्व परिचित आरपी रजक नाम के व्यक्ति से जमीन के लिए बातचीत की थी। 5.51 लाख रुपए में बात तय हुई थी। इसके बाद उनसे पैसे लेकर जमीन की रज...