फरीदाबाद, जून 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। तिगांव क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर को पुराने जमीन विवाद को लेकर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने सामाजिक कार्यकर्ता पर लाठी डंडे और हथौड़े से हमला कर दिया। इस हादसे में सुमेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। नकाबपोश आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की है, हाालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। सोशल एक्टिविस्ट सुमेर सिंह नागर के बेटे नितिन नागर ने बताया कि उनके पिता ने वर्ष 1985 में 1600 गज का प्लॉट खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री भी उनके नाम पर है। इसके बावजूद गांव के ही कुछ लोग इस जमीन पर जबरन कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप है कि गुरुवार की दोपहर को एक कार में सवार 6 से 8 नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पर आकर हमला बोल दिया। उस दौरान उनके पिता के साथ एक मजदूर घर पर मौजूद थे। ...