संतकबीरनगर, नवम्बर 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गजपुर में जमीन संबंधी विवाद को लेकर शनिवार को मनबढ़ो ने सगे भाई समेत परिवार के पांच लोगों की पिटाई कर दी। पिटाई से सभी को चोटे आई। देर शाम पुलिस ने इस मामले में तीन सगे भाई समेत चार पर केस दर्ज किया। पीड़ित अंकित कुमार पुत्र हरिश्चंद्र तिवारी का आरोप है कि शनिवार को सुबह सात बजे उसके गांव के दिनेश यादव, प्रमोद , सचिन, विनोद उसे जमीन संबंधी विवाद को लेकर गाली- गलौज देने लगे। मना करने पर झगड़े को लेकर लात- घूसो लाठी डंडो एवं लोहे की रॉड, सरिया से मारने- पिटने लगे। जिससे उसे गंभीर चोटे सिर में लगने से वह बेहोश हो गया था। बीच- बचाव में जब उसके भाई राजन तिवारी और पिता हरिश्चन्द्र तिवारी व मां पुष्पा देवी,भाई की पत्नी सुधा देवी पहुंची तो उक्त लोगों ने उन्हें भी लाठी...