जौनपुर, नवम्बर 13 -- सिंगरामऊ(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कछौरा गांव में जमीन विवाद में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे लाठी डंडे से पीटकर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाले आठ लोगों के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कछौना गांव निवासी विजय बहादुर यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि सुबह करीब सात बजे घर की महिलाएं उपली पाथने के लिए गई थीं। उसी समय विरोधी पक्ष के कुछ लोग गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। इस घटना में 80 वर्षीय मां केवला देवी, 70 वर्षीय चाचा पारसनाथ यादव और परिवार की ही एक अन्य महिला शीला देवी को गंभीर चोट लगी। सभी को सिंगरामऊ पीएचसी ले जाया गया, जहां मां केवला देवी की मौत हो गई। दोनों घायलों को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौत की खबर लगते ही परि...