जौनपुर, नवम्बर 12 -- सिंगरामऊ(जौनपुर)। हिंदुस्तान संवाद।थाना क्षेत्र के कछौरा गांव में बुधवार की सुबह पुराने जमीन विवाद में पड़ोसियों ने एक वृद्ध महिला को मारपीट कर घायल कर दिया।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विजय बहादुर यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि सुबह करीब 7 बजे मेरे घर की महिलाएं उपली पाथने के लिए गई थीं तभी मेरे विरोधी आकर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लग गए जिससे मेरी मां 80 वर्षीय केवला देवी, मेरे चाचा 70 वर्षीय पारसनाथ यादव और परिवार की ही एक अन्य महिला शीला देवी को गंभीर चोटे आई।बाद में जहां सिंगरामऊ पी एच सी में इलाज के दौरान मेरी मां केवला देवी की मौत हो गई और उक्त दोनों घायल को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मौत की खबर लगते ही परिवार वालों ...