शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- अल्हागंज, संवाददाता। ग्राम ब्रह्म गौटिया में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने से दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कृष्णमुरारी पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गाटा संख्या 820 का बंटवारा गांव के सभ्रांत लोगों की मौजूदगी में आपसी सहमति से किया गया था। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष खेत पर कब्जा करने और जबरन बुवाई करने का प्रयास कर रहा था। 8 नवंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे जब कृष्णमुरारी पक्ष ने रोकने का प्रयास किया तो अनुज कुमार, गुरुदेव, संतोष और अन्य ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से ...