गिरडीह, फरवरी 3 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के केंदुवा में रविवार अहले सुबह जमीन विवाद को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा प्रस्तावित सड़क जाम की योजना को परसन थाना प्रभारी सुनील कुमार व अंचल निरीक्षक धनन्जय प्रसाद ने पहल कर निरस्त कर दिया। हालांकि ग्रामीणों का हुजूम घंटों वहां डटी रही लेकिन सड़क जाम नहीं किया जा सका। बता दें कि खाता संख्या 42, प्लाट संख्या 1164 का कुल रकवा नौ एकड़ 72 डिसमिल जमीन है। उक्त जमीन जीएम या जीएम खास बताई जा रही है। जमीन के कुछ हिस्से में सामुदायिक भवन, सरकारी अस्पताल व आंगनबाड़ी के अलावा दो चार घर भी स्थित है। कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि सरकार की जमीन होने के बाद भी कुछ लोग जबरन घर बनवाया लिए हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों ने जो घर बनाया है व निर्माण कार्य कर रहे हैं जमीन का मालिकाना...