भागलपुर, अक्टूबर 14 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलानरायणपुर गांव के कुख्यात छुट्ठू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसपर जमीन विवाद में हथियार लहराते हुए रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज था। प्राथमिकी के बाद से ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर उसे दबोचा गया। छट्ठू यादव पर जगदीशपुर थाना में इसके अतिरिक्त विभिन्न मामलों में केस दर्ज है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...