कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- जमीन के विवाद में रविवार को दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला किया। युवक को बेरहमी से पीटा गया। साथ ही उसको गोली मारने की धमकी दी। गंभीर चोट होने पर युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पिपरी के नूरपुर निवासी शनि कुमार यादव पुत्र पन्ना लाल यादव ने बताया कि वह अपने खेत में पानी लगाने जा रहा था। इसी दौरान गांव का दबंग वहां पहुंचा और उसका पीछा करते हुए रोक लिया। दबंग ने अपने पिता और चाचा को मौके पर बुला लिया। तीनों ने मिलकर शनि पर लाठी-डंडों से हमला किया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसके पैर और पेट पर लाठियां बरसाईं, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। शनि ने बताया कि दबंग गोली मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले हैं। जानकारी होने पर परिजनों ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी गई ह...