बांका, मई 5 -- बेलहर(बांका)। निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बकरार गांव में अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए पिलर गाड़ने गए स्व भगवान तांती के पुत्र रमेश तांती के साथ कुछ लोगों ने गाली गलौज, मारपीट किया, पिलर उखाड़ कर फेंक दिया और जान मारने की धमकी दिया। इस संबंध में रमेश तांती ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही गोपाल तांती, सविता देवी और बहजोरा गांव के बबलू तांती पर गाली गलौज करने, मारपीट करने, पिलर उखाड़कर फेंक देने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...