बदायूं, जुलाई 27 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में आत्महत्या के एक मामले में पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने जमीन के बंटवारे और पारिवारिक विवाद को लेकर पति को प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए थे। मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी अशोक कुमार साहू ने 14 जुलाई को फंदे से लटककर जान दे दी थी। पत्नी चंद्रा देवी ने बताया कि उनका ससुराल गांव कुरऊ में है, जहां ससुर नत्थू लाल, देवर मनोज और देवरानी डोली रहते हैं। वर्ष 2022 में ससुर ने पैतृक खेत पर केसीसी ऋण निकाला और मनोज को दे दिया। जब ऋण नहीं चुकाया गया तो अशोक ने दो लाख रुपये देकर उसे जमा कराने को कहा, लेकिन पैसे न लौटाए गए और न ही जमीन का बंटवारा किया गया। 7 जुलाई को चंद्रा अपने पति के साथ गांव पहुंची थी। आरोप है कि वहां तीनों ने अशोक के साथ मारपीट की और शेखप...