पूर्णिया, नवम्बर 24 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत जानकी नगर थानाक्षेत्र के नौलक्खी पंचायत मलिक टोला में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में तीन महिला, दो पुरुष समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में घायल त्रिभुवन यादव, दुखा यादव, मधु कुमारी, जितनी देवी एवं रंजू देवी ने बताया कि उनकी निजी जमीन पर गोभी की फसल एवं घास लगी हुई है। सोमवार को सुबह गांव के एक ग्रामीण को फसल नष्ट करने की दवा छिड़कते हुए देखा तो मना करने गए। वे अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह से मारपीट किया। त्रिभुवन यादव ने बताया कि किसी तरह वहां से जान बचाकर सभी भागे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...