कटिहार, दिसम्बर 19 -- कटिहार, एक संवाददाता। सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हारे गई। मारपीट को लेकर एक पक्ष की ममता देवी ने 8 नामजद के खिलाफ थाना को आवेदन दिया है। ममता देवी का आरोप है कि आरोपियों ने अचानक करीब 4 दर्जन से अधिक लोगों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया। साथ आरोपियों ने करीब 48 हजार रुपये नगद तथा सोने एवं चांदी के करीब 1लाख 50 हजार रुपये कीमत की जेवरात लूट लिया। आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी भी कर दिया। इस मामले में सहायक थाना के दारोगा धर्मपाल ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्ष उलझ गये थे। मामले में वरीय पुलिस पदधिकारी के पास आवेदन लेकर गये थे। बाद में पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया। आवेद मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...