सुपौल, अप्रैल 29 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के हेमंतगंज वार्ड 23 में सोमवार सुबह 10.30 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। घटना में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। घायलों में मो. मुस्तफा आलम, मो. अरमान, मो. शहबाज, मो. अब्दुल वाहिद, नासरीन परवीन और मो. फिरोज शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें मो. मुस्तफा आलम की गंभीर स्थिति को देखते डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सोमवार सुबह 10.30 बजे गांव के ही रमेश भगत अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंच गया। इसका विरोध करने जब दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे तो पहले से मक्का खेत में घात लगाए बैठे सौ की संख्या में हथियार और लाठियों से लैश अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्ष...